यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि को छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के कार्यकर्त्ताओं ने दी श्रद्धांजलि... बलरामपुर दुष्कर्म पीड़िता के लिए भी माँगा न्याय...

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि को छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के कार्यकर्त्ताओं ने दी श्रद्धांजलि... बलरामपुर दुष्कर्म पीड़िता के लिए भी माँगा न्याय...

@अंबिकापुर // सीएनबी लाईव।।
यूपी के हाथरस में गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि और बलरामपुर की छात्रा के साथ जो हुआ उस पर आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार की सांय 06 बजे अम्बिकापुर के रेलवेस्टेशन के पास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी केकार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग की गई, इस दौरान बलराम दास, पंकज दास ,नीरज,आलोक,गौतम दास, अभिषेक,सत्यम,आशीष,अभय,अनीश अंसारी,नीतीश,राकेश,हेमंत,राहुल,सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
To Top