सूरजपुर में आज से शुरू होगा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान...

सूरजपुर में आज से शुरू होगा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान...

@सूरजपुर // सीएनबी लाईव।।
वर्तमान समय में पुरा विश्व कोरोना संक्रमण कोविड़ -19 के वैश्विक महामारी से प्रभावित है , छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोविड़ -19 के संक्रमण में वृद्धि हुई है । कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु राज्य एंव जिला स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कोविड़ -19 संक्रमण के प्रयास श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड़ -19 जांच कर आईसोलेट एंव उपचार किया जाना अति आवश्यक है । इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत सूरजपुर जिले के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में घर -घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान दिनांक 05 अक्टुबर से 12 अक्टुबर 2020 तक किया जाना है । इस सर्वे अभियान में क्षेत्र की मितानिन , ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , बहुवेशीय कार्यकर्ता , सी.एच. ओ . पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय विकास के मैदानी अमले के द्वारा सूरजपुर जिले के प्रत्येक घरों में जाकर कोरोना लक्षण बुखार , सर्दी खांसी , श्वास लेने में कठिनाई , शरीर में दर्द , उल्टी - दस्त एंव सुंघने एंव स्वाद में कमी आदि लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्र करेगा । आप सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु सूरजपुर जिले में हम सभी लगातार प्रयत्नरत हैं । कोरोना को रोकने का बेहतर उपाय मास्क पहनना एंव सामुदायिक एंव शारीरिक दूरी बनाना , समय - समय पर आवश्यकतानुशार अपने हाथों को साबुन से बार- बार धोना है । 
To Top