सरगुजा के ग्राम देवभूरु मुख्य मार्ग में बाइक सवार आमने-सामने भिड़े... 22 वर्षीय युवक हुवा घायल...

सरगुजा के ग्राम देवभूरु मुख्य मार्ग में बाइक सवार आमने-सामने भिड़े... 22 वर्षीय युवक हुवा घायल...

Avinash

@सत्यम साहू // लखनपुर।। 

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवभुरु मुख्य मार्ग में दो बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या कुमार रजवाड़े पिता भूतनाथ राम राजवाडे उम्र 22 वर्ष ग्राम राजापुर तालापारा जिला सूरजपुर निवासी जो अपने बहन के यहां आया हुआ था विमला से अपने  ग्राम राजापुर वापस जाने के दौरान देवगुरु मुख्य मार्ग के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अयोध्या राम राजवाडे गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया है उक्त जानकारी परिजनों के द्वारा दी गई है

To Top