@सत्यम साहू // लखनपुर।।
मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पौड़ी के आश्रित ग्राम जगन्नाथपुर पारा में 19 अक्टूबर दिन सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे बुढ़ियारो पति ठाकुर राम उम्र 30 वर्ष ग्राम खेतार थाना बालको जिला कोरबा निवासी जो अपने मायके जगन्नाथपुर पारा 17 अक्टूबर शनिवार को 19 अक्टूबर दिन सोमवार की दोपहर नहियर साय के यहां महिला का खाना खाने गई हुई थी खाना खा कर नहियर साय के साथ घर वापस आ रहे थी क इस दौरान उर्मिला पति मोहित के द्वारा बुढ़ियारो की मा कुजू बाई को रास्ते में मारपीट कर रही थी जिस पर बुध यारों रुक कर अपने मां को छोड़ा रही थी इस दौरान उर्मिला पति मोहित के द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए कान के झुमका लेकर अपने घर के अंदर चली गई जिसके बाद महिला कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच घटना की सारी जानकारी दी।