@संतोष सूर्यवंशी//बिलासपुर।।
आज दिनांक 18-10-2020 को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक कार्यालय न्यू राजेंद्र नगर में पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुर्रे जी की अध्यक्षता में हुवा बैठक में विजय कुर्रे जी द्वारा बताया गया कि आज प्रदेश भर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ का सभी जिलों में जिलेवार बैठक जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में लिया जा रहा है जिसमें सतनामी समाज के रीति रिवाज, बेटी रोटी, रोजगार- स्वरोजगार, आरक्षण और सतनाम संदेश यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई इसमें मुख्य रूप से आजीवन सदस्य बिलोकचंद खरे, राजेन्द्र रंगीला, मिलन रंगीला, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला ओमेश्वरी गिलहरे बारले, रायपुर शहर अध्यक्ष वरिष्ठ सुभाष कोसरे, सचिव वरिष्ठ ठाकुर राम महिलांग, सहसचिव वरिष्ठ नामदास मार्कण्डेय, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ टिकेंद्र बघेल, रायपुर जिलाअध्यक्ष ग्रामीण इंजीनियर नरोत्तम धृतलहरे, रायपुर शहर अध्यक्ष जिंतेंद्र आज़ाद, उपाध्यक्ष रायपुर शहर विकास वंदे, महामंत्री ईश्वर जोगलेकर, सचिव परमेन्द्र बंजारे, मोहन टण्डन, गनेशु सायतोड़े, रायपुर सोशल मीडिया प्रभारी तुकेश रात्रे, मीडिया प्रभारी रायपुर संदीप बारले, अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विजय डहरिया, नवा रायपुर अध्यक्ष यूथ सुजीत घिदौडे, संगठन मंत्री रायपुर ग्रामीण मनीष सारंग, उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण लौटन गिलहरे, जिला उपाध्यक्ष सरिता डहरिया, ओमप्रकाश कोसरिया, कोषाध्यक्ष खूबी डहरिया, महामंत्री अक्षय जोशी, मीडिया प्रभारी डागेश्वर जोशी, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष यूथ प्रमोद मंडल, महिला उपाध्यक्ष मनीष डहरिया, मीडिया प्रभारी रायपुर ग्रामीण यूथ महिला रीना गायकवाड़, लता टण्डन, खरोरा कार्यकारी अध्यक्ष गोपी धृतलहरे, कार्यकारी अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण महिला प्रकोष्ठ पिंकी कुर्रे, खरोरा परिक्षेत्र अध्यक्ष लालिमा गायकवाड़, ऋषि बारले पार्षद प्रतिनिधि, सहदेव कोसरिया सरपंच भेलवाडीह, प्रेम सोनवानी जी, देवेंद्र गायकवाड, लोकेश सारंग, सखाराम भोसले, देवा दास कुर्रे, भाग दास चतुर्वेदी, नैन दास नारंग, तोरण गिलहरे, सागर बारले, कामता प्रसाद जोशी, संत कुमार नवरंगे, एच .आर.बघेल, प्रीति पुरैना, भैयालाल टंडन, रंजीत गायकवाड, रूपचंद रात्रे, विजय टंडन, हरीश बंजारे, मुकेश कुमार धृतलहरे आदि सामजिक गण उपस्थित रहे।