जांच में लापरवाही से हत्या के 5 आरोपी बरी, कोर्ट ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए

जांच में लापरवाही से हत्या के 5 आरोपी बरी, कोर्ट ने दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए

Avinash

@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

रायपुर के विधानसभा थाना के प्रभारी रहे लक्ष्मण कुमेटी और अश्वनी राठौर के खिलाफ अब गृह विभाग कार्रवाई करेगा। इसके लिए रायपुर की कोर्ट ने बाकायदा गृह विभाग को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कार्रवाई की जानकारी भी कोर्ट को भेजी जाए। न्यायालय की ये नाराजगी पुलिस के लापरवाह रवैये की वजह से है। दरअसल, साल 2018 के अक्टूबर महीने में विधानसभा थाना इलाके में हुई हत्या के मामले बुधवार को 5 आरोपियों को बरी कर दिया।

यह है मामला
कोर्ट ने माना कि पुलिस ने इस पूरे केस को गंभीरता से नहीं लिया। स्तरहीन जांच की। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी रहे लक्ष्मण कमेटी और अश्वनी राठौर को कोर्ट बेहद लापरवाह पाया। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश गृह सचिवालय को दिए हैं। दरअसल, 2018 में परमानंद चतुर्वेदी नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। आरोप मृतक की चाची भगवती, फुलबतिया, इनके परिचित उमाशंकर, कैलाश और धर्मेंद्र पर था। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था। हत्या के बाद भी पुलिस इसे कोर्ट में साबित नहीं कर पाई।



To Top