छत्तीसगढ़ में बनने वाले राम वनगमन टूरिज्म सर्किट के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता... 28 अक्टूबर एंट्री की अंतिम तारीख...

छत्तीसगढ़ में बनने वाले राम वनगमन टूरिज्म सर्किट के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता... 28 अक्टूबर एंट्री की अंतिम तारीख...

Avinash


@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

पर्यटन विभाग प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट राम वनगमन परिपथ के लिए लोगो डिजाइन मंगवा रहा है। कोई भी क्रिएटिव व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी एंट्री भेज सकता है। सभी प्रतिभागी अपने डिज़ाइन किये हुए लोगो 25 अक्टूबर तक भेजे जाने थे । अब इसकी तारीख बढ़ा कर 28 अक्टूबर कर दी गई है। पर्यटन विभाग की ईमेल आईडी rvgp@visitcg.in पर भेज सकते हैं। इनमें से बेस्ट लोगो बनाने वाले को 10 हजार रुपए और प्रमाण पत्र मिलेगा।


छ.ग. टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट https://ift.tt/32DLOUR में प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। राम वनगमन पर्यटन परिपथ परियोजना की नोडल अधिकारी अनुराधा दुबे ने बताया कि चूंकि भगवान के राम वनवास का लंबा वक्त छत्तीसगढ़ में बीता इस लिए उनसे जुड़े वनगमन प्रोजेक्ट में प्रदेश के क्रिएटिव लोग ही लोगो डिजाइन करके खुद को इस गौरवांवित करने वाले प्रोजेक्ट से जोड़ सकते हैं।




To Top