@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
प्रदेश में बुधवार को 2360 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 150 मरीज शामिल हैं। रायपुर में 2 समेत 44 मौतें भी हुई हैं। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1629 व रायपुर में 530 पहुंच गई है। वहीं मरीजों की संख्या 167641 व एक्टिव केस 25795 हैं। रायपुर में कुल केस 39674 व एक्टिव केस 7763 है। जबकि इलाज के बाद प्रदेश में 1.40 लाख व रायपुर में 31381 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रायपुर में पिछले चार दिनों से 200 से कम मरीज मिल रहे थे। वहीं प्रदेश में भी 2500 या उससे कम संक्रमित आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश व रायपुर में पीक निकल गया है इसलिए नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। हालांकि प्रदेश में भी सैंपल कलेक्शन की संख्या में कमी आई है। लोग अब स्वत: जांच के लिए सेंटर नहीं जा रहे हैं। इस कारण वहां भीड़ भी कम हो गई है।
प्रदेश में अधिकतम में 32 हजार सैंपलों की जांच एक दिन में हुई है, लेकिन वर्तमान में औसत 20 से 21 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आ रही है। इसकी संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है।