|ब्यूरो •खड़गवां |
पोडीं पुलिस रात 1:00 बजे पेट्रोलिंग के दौरान जित्ता जोर में खेल रहे जुआरियों की सूचना मिलने पर स्ट्रीट लाइट के नीचे जित्ता जोर में 4 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिसमें जमुना प्रसाद, अजय गुप्ता, श्री राम गुप्ता, प्रशांत कुमार, समय लाल शामिल थे इनके पास से पोडीं पुलिस के द्वारा 1220₹ सहित तास के ताश की पत्तियां जप्त की गई एवं तुरंत ही मामला बनाया गया लगातार पूरी पुलिस के द्वारा जुआरियों सटोरियों एवं अन्य अपवादों व अपराधों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो लगातार पुलिस थाना पूरी की सुर्खियों पर है!!!