दुर्घटना से जिला अस्पताल बैकुंठपुर में मृत व्यक्ति का गौ सेवकों ने अंतिम संस्कार किया....

दुर्घटना से जिला अस्पताल बैकुंठपुर में मृत व्यक्ति का गौ सेवकों ने अंतिम संस्कार किया....

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •बैकुंठपुर |
 11 सितंबर को जमगहना रोड जिंदर  ढाबा के पास  एक्सीडेंट हुए एक व्यक्ति के इलाज को  जिला अस्पताल लाया गया था 2 दिन के इलाज के दौरान उसकी  मृत्यु हो जाने के बाद उसे अंतिम संस्कार करवाने के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया न तो परिवार जन न तो कही के लोग पुलिस ने गौ सेवक अन्नू दुबे एवं छोटू सिंह से संपर्क किया गौ सेवकों ने तत्काल  पोस्टमार्टम करवाने के बाद नगरपालिका की जेसीबी की मदद से उस अज्ञात मृतक व्यक्ति का विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाते हुए उसे मिट्टी मे  दफनाया गया!!!

To Top