सरगुजा जिले में 233 गांवो में जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर पहुंचेगा जल... कुल 15 करोड़ 49 लाख 59 हजार रुपए की है योजना...

सरगुजा जिले में 233 गांवो में जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर पहुंचेगा जल... कुल 15 करोड़ 49 लाख 59 हजार रुपए की है योजना...

Avinash


|ब्यूरो•सरगुजा|
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण पेयजल व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जल जीवन मिशन योजना के तहत सरगुजा जिले के लिए 298 करोड़ 55 लाख 14 हजार रुपये के प्रोजेक्ट हेतु अनुपूरक बजट अनुदान में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत जिले के 7 विकासखंड के 13 समूहों के अंतर्गत 233 गांव के लोगों के घर-घर में पहुंचायी जाएगी नल-जल!

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा समूह के गांव के निकट स्थित सतही जल स्रोत से पानी को उपचारित कर घर-घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी!

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर विकासखंड अंतर्गत भावनगर समूह जल प्रदाय योजना हेतु 15 करोड़ 49 लाख 59 हजार रुपए लाभान्वित ग्राम 10, खैरबार समूह जल प्रदाय योजना हेतु 43 करोड़ 96 लाख 38 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 32, पोंडी खुर्द जलप्रदाय योजना हेतु 42 करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपए लाभन्वित ग्राम 34, दरिमा समूह जल प्रदाय योजना हेतु 23 करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 23 करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 17, लखनपुर विकासखंड अंतर्गत जमगला समूह जलप्रदाय योजना हेतु 34 करोड़ 74 लाख 24 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 22, सलका समूह जलप्रदाय योजना हेतु 29 करोड़ 75 लाख 57 हजार रुपये लाभन्वित ग्राम 17, उदयपुर विकासखंड अंतर्गत डांडगांव समूह जलप्रदाय योजना हेतु 8 करोड़ 71 लाख 85 हजार रुपये लाभन्वित ग्राम 11, देवीटिकरा मूह जलप्रदाय योजना हेतु 24 करोड़ 21 लाख 91 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 20, मोहनपुर समूह जलप्रदाय योजना हेतु 19 करोड़ 32 लाख 64 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 13, लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत धौरपुर समूह जलप्रदाय योजना हेतु 12 करोड़ 91 लाख 9 हजार रूपये लाभान्वित ग्राम 15, सीतापुर विकासखंड अंतर्गत बनेया समूह जलप्रदाय योजना हेतु 21 करोड़ 42 लाख 26 हजार रुपए लाभान्वित ग्राम 12, बतौली विकासखंड अंतर्गत बतौली समूह जलप्रदाय योजना हेतु 22 करोड़ 34 लाख 85 हजार रुपये लाभान्वित ग्राम 16, मैनपाट विकासखंड अंतर्गत राजापुर समूह जलप्रदाय योजना हेतु 22 करोड़ 83 लाख रुपये लाभान्वित ग्राम 14 को जल जीवन मिशन योजना के तहत अनुपूरक अनुदान में शामिल किया गया है!!!
To Top