|ब्यूरो•सरगुजा|✍️सत्यम साहू|
हेल्पेज इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कोरोना वाइरस से प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के अलग अलग जिलों में सतत इम्युनिटी बूस्टर देकर सहयोग किया जा रहा है, इम्युनिटी बूस्टर में मल्टीग्रेन आंटा,ओट्स, दलिया,बूस्ट,घी,सोया बड़ी, चना दाल आदि दिया जा रहा है! सहयोग के इसी कड़ी में आज सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत सिरकोतंगा ग्राम पंचायत में अनमोल फाउंडेशन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को इम्युनिटी बूस्टर जनपद उपाध्यक्ष के आतिथ्य में वितरित किया गया!
जनपद उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव जी ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए जारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंसिन,मास्क के प्रयोग व इम्युनिटी बढ़ाने के बारे में लोगो को बताया गया,संजय शर्मा जी ने लोगो को इम्युनिटी बूस्टर से किस तरह कोरोना को हराया जा सकता है इसके बारे में जानकारी देनेके साथ साथ हेल्पेज के कार्यक्रम व हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई! कार्यक्रम का शुभारंभ उप सरपंच श्री सत्येंद्र राय जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व अतिथियों के परिचय के साथ शुरुआत की कार्यक्रम को सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह ने भी संबोधित करते हुए हेल्पेज इंडिया व अनमोल फाउंडेशन को उनके ग्राम पंचायत में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दी व लोगों को कोरोना महामारी से सतर्क रहने का अनुरोध की, इस अवसर पर ग्राम अधिकार मंच के जिला संयोजक श्री राकेश राय व पंचायत संचिव तथा मितानिन उपस्थित रही व कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया!!!