|ब्यूरो•कोरिया|✍️विनोद कुमार|
कार्यक्रम आयोजक विजय कुमार सूर्यवंशी के द्वारा पटना के समीप कोचिला ग्राम में किया गया कार्यक्रम की सुरुआत देश के सविधान रचइता बाबा भीम रॉव अंबेटकर व ब.स.पा. के संस्थापक कांशी राम साहू जी के छाया प्रति पर दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता हीरा लाला बौद्ध जिनके द्वारा इतिहास की बात बताते हुए देश की स्वतंत्रता की बात से लेकर भारतीय संविधान में ST,SC,OBC को दिए जाने वाले मुख्य सुविधाओ से लेकर उन पर किए जाने वाले प्रताड़ना से लेकर भारत के स्वतंत्रता के बाद आज भी पिछड़े वर्ग के लोगों को मूल भूत सुविधाए नहीं दी जा रही है जो भारतीय संविधान में देने की बात कही गई हैं!
भारतीय नागरिकता की सभी बाते बताते हुए अपने आप को सुद्रिन बनाने और अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ने ओर साथ ही ST,SC,OBC के विकास की बात बताते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद के अंतर्गत अपने अधिकार की बात रखने व लेने की बात करने व जागरूक होने की पर अमल करने को कहा गया, और लोगो को सम्मनित करते हुए अलग-अलग विभाग के पदाधिकारी बनाए गए। इस कार्यक्रम में अवधेश कुमार,प्रमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार, मनोज कुमार,अरविंद,विनोद,स्यम सुन्दर, आशिस, विजय, कमला ,धन्नजय ,वीरेंद्र राजकुमार,शिवशंकर ,अरुण,शिव जैसे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!!