जर्जर भवन में संचालित हो रहा पोस्ट ऑफिस... जरूरतों के बिच कर रहा संघर्ष...

जर्जर भवन में संचालित हो रहा पोस्ट ऑफिस... जरूरतों के बिच कर रहा संघर्ष...

Avinash

|ब्यूरो•बालोद|✍️पीयूष साहू|
बालोद: सरकार की ओर से पोस्ट ऑफिस को पोस्ट पेमेंट बैंक बनाने की बात करते हैं और दूसरी ओर बालोद जिले के ग्राम बेलमांड मे  एक जर्जर भवन मैं संचालित किया जा रहा है, पोस्ट मास्टर डोमेश्वर कुमार लेंडिया का कहना है पोस्ट ऑफिस खुले सन 1956 में लेकिन अब तक शासन ने कोई भवन उपलब्ध नहीं कराया हैं,  बरसात के दिनों में खपरैल से पानी ऑफिस में भर जाता है जिससे बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लाइट एवं पानी का भी सामना ग्राहकों को करना पड़ता है!


यहां प्रशासन का कोई उचित सुविधा ग्राहकों को नहीं मिला रहा है। पोस्ट ऑफिस में पोस्ट पेमेंट बैंक ,सेविंग खाता, बचत खाता ,रजिस्ट्री, पैसा मनी ऑर्डर ,इत्यादि संपूर्ण कार्य किया जाता है। आश्रित गांव चिचबोड़, अंगारी, भेड़िया नवागांव, बोड़की , उमरादाह चरोटा ,पारा गांव इत्यादि गांव सम्मिलित है। इतने गांव सम्मिलित होने के बाद भी यहां दो ही कर्मचारी कार्यरत जो कि कार्य करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सहायक पोस्ट मास्टर नितेश कुमार ठाकुर का कहना है कि प्रशासन द्वारा जल्द ही नए भवन उपलब्ध कराया जाए!!!
To Top