छत्तीसगढ़ का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में हुआ दर्ज... देश का सबसे बड़ा फेस मास्क "ग्रीन कमांडो" देश भर में बना चर्चा का विषय...

छत्तीसगढ़ का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में हुआ दर्ज... देश का सबसे बड़ा फेस मास्क "ग्रीन कमांडो" देश भर में बना चर्चा का विषय...

Avinash

|ब्यूरो•बालोद|✍️पीयूष साहू|
बालोद: जिले के दल्ली राजहरा निवासी वीरेंद्र सिंह जिसे पूरे प्रदेश में ग्रीन कमांडो के नाम से जाना जाता है समय – समय पर उनके द्वारा कई सारे सराहनीय जारी पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जाता है इस बार उन्होंने कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने वृक्षों के लिए मास्क बनाए जो कि अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है आपको बता दे की यह मास्क 30 फिट लम्बा और 4.5 फिट चौड़ा है यह उपलब्धि बालोद जिले के लिए गर्व की बात है!

वीरेंद्र सिंह के द्वारा किये जा रहे इन गतिविधियों को देख राष्ट्रीय पर्यावरण विभाग सहित कई संस्था समूहों द्वारा इनका सम्मान किया जा चुका है तो वही इस बीच कच्चे के एक निजी आयरन ओर प्लांट में कार्य करने वाले वीरेंद्र सिंह के इस 30 फिट लंबा मास्क को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिल चुकी है वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वह उन्हें निरंतर इस और कार्य करने की प्रेरणा देगी बालोद जिले में पहला बार कोई कार्य इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है दरअसल दरअसल पौधों के लिए उन्होंने यह माश तैयार किया था!

वीरेंद्र सिंह जोकि पूरे प्रदेश में 3 कमांडो के नाम से पहचाने जाते हैं उनका सराहनीय योगदान पर्यावरण संरक्षण को लेकर रहता है उनके द्वारा वृक्षों का जन्मदिन भी मनाया जाता है वृक्षों को राखियां बांधी जाती है साथ ही अभी तो को वन्य प्राणियों के भेष में सड़कों पर विचरण करते नजर आते हैं दरअसल उनका एक ही उद्देश्य रहता है पर्यावरण संरक्षण और वे बेजुबान वन्य प्राणी जिनका इस संसार में जीवन अमूल्य है परंतु आज इंसानों की गलतियों के कारण यह वन्य प्राणी अपनी जान गवां आते जा रहे हैं और वनों की कटाई के कारण भी अब कंक्रीट के जंगल में पहुंच जाते हैं!!!
To Top