|ब्यूरो•कोरिया|✍️संजीव कुशवाहा|
सोशल मीडिया में हिन्दू देवी-देवताओं की धार्मिक श्रद्धा को ठेस पहुंचाते हुए निंदनीय एवं अभद्र टिप्पड़ियाँ करने वालो की तादाद इन दिनों बढ़ते चले जा रही है, सोशल मीडिया फेसबुक पर हिंदुओं के आराध्य देव पर अभद्र टिप्पड़ी करने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ प्रभु श्री राम पर मध्यप्रदेश के एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की है, जिसके लिये अब हिंदू संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों फेसबुक पर मध्य प्रदेश के अनूपपुर निवासी समीर मंसूरी ने प्रभु श्री राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे हिंदूओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पटना थाने में "श्री पवन पुत्र महाआरती सेवा समिति" के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता और अन्य सहयोगीयों द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए धार्मिक आस्था पर आघात पहुँचाने पर आरोपी समीर मंसूरी के नाम से नामजद FIR दर्ज कराने शिकायत की गई है!!!