अब लाकडाउन बढ़ाना अनुचित होगा... CAIT ने किया प्रशासन से मांग...

अब लाकडाउन बढ़ाना अनुचित होगा... CAIT ने किया प्रशासन से मांग...


|ब्यूरो•अंबिकापुर|से✍️धीरज सिंह|
CAIT सरगुजा जिला प्रशासन से मांग करता है कि 6 अगस्त से आगे अब लाकडाउन ना बढ़ाया जाये। विगत मार्च माह से लगातार लाकडाउन बढ़ने से व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, व्यापारीयों के उपर ऋण है जिसका ब्याज बढ़ता जा रहा है तथा दैनिक उपयोग की वस्तुयें भी खराब होती जा रही है। लगातार लाकडाउन होने से महंगाई भी बढ़ती जा रही है तथा कृषि के लिए समय पर दवा एवं खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं जिससे गांव के कृषक भी परेशान हैं। व्यापार में निरंतरता नहीं होने से टैक्स का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण प्रदेश के कोष में भी टेक्स का पैसा जमा नहीं हो पा रहा है। यदि अब लाकडाउन आगे बढ़ाया गया तो स्थिति बहुत ही दैनिय हो जाएगा। CAIT सरगुजा मांग करता है कि सुबह 9 से सायं 6 बजे तक समस्त व्यवसाय संचालन की अनुमति प्रदान किया जाए जिसमे व्यापारियों के द्वारा सामाजिक दुरी तथा मास्क पहनने के नियम का पालन करते हुए अपना व्यवसाय का संचालन करेंगे!!!
Tags
To Top