सेना के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी... किया नक्सलियों के मंसूबो पर फिरा पानी...

सेना के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी... किया नक्सलियों के मंसूबो पर फिरा पानी...



|ब्यूरो•बस्तर|शशी रंजन सिंह|
नक्सली शहीदी सप्ताह के बीच दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है, किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली और पीरनार गांव की सड़क में नक्सलियों ने 10 किलो का कमांड बम और 3-3 किलो के दो प्रेशर आईईडी बम सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगा रखा था.जवानों ने समय रहते मौके से बम और वायर बरामद कर नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया. जवानों ने सतर्कता बरतते हुए बमों को डिफ्यूज भी कर दिया है!!!
To Top