|ब्यूरो•बालोद|
छात्र युवा मंच द्वारा भगवान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम जी की मंदिर की भूमि पूजन 5 अगस्त को विशेष रूप से मनाने के लिये, राम जी जन्म भूमि अयोध्या भूमि पूजा उपलक्ष्य में 5 अगस्त को जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम डौंडीलोहारा बालोद में छात्र युवा मंच द्वारा भगवान राम को याद करते हुए विशाल वृक्षारोपण एवं दीपक प्रज्वलित करने का एक कार्यक्रम रखा गया है, इस कार्यक्रम के दौरान छात्र युवा मंच के सदस्य एवं पाटेश्वर धाम के स्वामी रामबालक दास स्वामी जी साथ में उपस्थित रहेंगे!
छात्र युवा मंच बालोद के जिला मंत्री पीयूष कुमार साहू के द्वारा छात्र युवा मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा आम जान को सादर आमंत्रित किया है!
कार्यक्रम का समय 11:00 से 12:00 बजे 5 अगस्त को
स्थान जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम डौंडीलोहारा बालोद में रखा गया है, जिला मंत्री पियूष साहू ने सभी से अनुरोध किया है की सभी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे!!!