अंबिकापुर: चोरों ने एटीएम का क्लोन बना निकाले खाते से पैसे... हो जाये सतर्क...

अंबिकापुर: चोरों ने एटीएम का क्लोन बना निकाले खाते से पैसे... हो जाये सतर्क...



|ब्यूरो•अम्बिकापुर|
अगर आप भी एटीएम कार्ड का उपयोग खाते से पैसा निकालने के लिए करते है तो सावधान हो जाए। शहर में एक बार फिर से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से पैसा निकालने वाला गिरोह सक्रिय हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक महिला के खाते से 90 हजार रुपए पार हो गए। सबसे बड़ी बात यह है कि महिला का एटीएम कार्ड उसके पास था इसके बावजूद भी उसके खाते से पैसों का आचरण एटीएम कार्ड के द्वारा ही हुआ है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी जानकारी के अनुसार शहर के पर्राडांड निवासी नीरु फिरदौसी पति एनामुल का यूनाइटेड बैंक में खाता है!

महिला जो अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकालने गई थी लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसके खाते से पैसा नही निकला जिसके बाद वह बैंक पहुंची थी। बैंक पहुचने पर जब उसने खाते से पैसे आहरित नही होने की शिकायत की व बैंक के कर्मचारियों ने उसके खाते की डिटेल निकाली तो महिला के होश उड़ गए। महिला के खाते से 90 हजार रुपए निकाले जा चके थे वे खाते में महज 500 रुपए ही शेष बचा था। महिला के खाते से पैसे 6 से 21 अगस्त के बीच ही निकाले गए है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पैसे एटीएम कार्ड के द्वारा ही निकाले गए है जबकि महिला का कहना है कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास सुरक्षित है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि एटीएम का क्लोन बनाकर महिला के खाते से पैसे निकाल गए है और उसका वैलिड पासवर्ड भी डाला गया है!

वहीं संभावना जताई जा रही है कि शहर में एटीएम का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह भी सक्रिय है। महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है!!!
To Top