सरगुजा समाचार >>> फसलो में कीटों का प्रकोप देख किसान हुए परेशान... क़ृषि अधिकारी दे रहे....

सरगुजा समाचार >>> फसलो में कीटों का प्रकोप देख किसान हुए परेशान... क़ृषि अधिकारी दे रहे....



|ब्यूरो•लखनपुर|
जमगला: रोपाई के पश्चात अब फसलों में कीट का प्रकोप शुरू हो जाने से किसानों की परेशान है। हालांकि किसान अपने स्तर से कीट प्रकोप सेबचाने के काम में लग गए है। परंतु सही सलाह नहीं मिलने के कारण किसान फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। विदित हो कि जमगला, तराजू, लटोरी, जयपुर (ख) सहित अन्य क्षेत्र के किसानों की धान के फसलों में इन दिनों झुपशा, बाकी, गर्भ गलन आदि रोग का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में समय पर उचित कीटनाशक दवा का छिड़काव नही किया गया तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता हैं। विभाग के कर्मचारियों द्वारा गिने चूने किसानों को सलाह देकर खानापूर्ति कर लेते है जिससे किसानों को विभाग से मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को इसके बारे में फ़ोन के माध्यम से कीट की जानकारी दी जाती है। साथ ही कीट से बचाव से कौन सी दवाई का छिड़काव करना इसके बारे में भी बताया जाता है। शिविर में किसानों को दवा उपलब्ध कराई जाती है!!!
To Top