|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में हाल ही में हुई एक महिला के मौत के मामले में परिजनों ने एसपी ऑफिस में गुहार लगते हुए कहा है की उनकी बेटी निर्जला ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है, गौरतलब है की पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पत्र में बताया गया है की कथित तौर पर मरहूम निर्जला के पति ने ज़ब उन्हें निर्जला के आत्महत्या करने की बात बताई गई तब उनके परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा की वहा निर्जला की लाश जमीन पर थी और उसका सिर फूटा हुआ था साथ ही उसके नाक से भी खून निकल रहा था, यह पूरा मामला पटना थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारो का है पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया की मरहूम का पति और बहन आये दिन मारपीट और गली गलौज किया करते थे!
परिजनों ने निर्जला के पति मंगल साय और पति की बहन रजमती के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है! पीड़ित परिवार का कहना है की ज़ब उन्होंने पटना पुलिस थाना में केस दर्ज कराने गए तो वहा से उन्हें डांट कर भगा दिया गया, जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया को लिखित रूप से शिकायत करते हुए इस मामले की निष्पक्ष जाँच करने की बात कही है!!!