सूरजपुर >>> सरपंच संघ ने 15 वे वित्त खाता खोलने के विरोध में घण्टो किया प्रदर्शन... घेरा जनपद कार्यालय...

सूरजपुर >>> सरपंच संघ ने 15 वे वित्त खाता खोलने के विरोध में घण्टो किया प्रदर्शन... घेरा जनपद कार्यालय...

Avinash


|ब्यूरो•सूरजपुर|
सरगुजा के प्रतापपुर में जब एक्सिस बैंक के कर्मी ग्रामीणों का खाता खोलने पहुंचे तो सरपंचो ने विरोध करते हुए जनपद कार्यालय को ही घर लिया, आपको बता दे की सूरजपुर में अधिकारी 15 वी वित्त खाता खोलने के विरोध में सरपंचो ने ये विरोध किया है!

मिली जानकारी अनुसार सरपंच संघ खाता खोलने के विरोध में शुरू से ही अड़े हुए है, सरपंचो का कहना है की जनपद पंचायत सी ई ओ जन पर दबाव बना रहे है, मगर सरपंच संघ प्रतापपुर के पंचायतों में खाता खोलने के विरोध में अड़े हुए है, वे किसी भी कीमत पर खाता खोलने के पक्ष में नहीं नजर आ रहे है इसी कड़ी में उन्होंने जनपद कार्यालय में करीब 1 घंटो तक विरोध प्रदर्शन किया!!!
To Top