|ब्यूरो•अम्बिकापुर|
घायल मरीज को रायपुर ले जा रहा एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर के ग्राम जोगा मोड़ के समीप आज शाम लगभग 7:15 बजे करीब अंबिकापुर से रायपुर जा रही एंबुलेंस पलट गई। एंबुलेंस में कुल 5 लोग सवार थे एंबुलेंस में एक्सीडेंट से घायल मरीज शीतल सिंह को लेकर उनके परिजन अम्बिकापुर से रायपुर जा रहे थे। तभी उदयपुर के (नवाचार) ढलान जजगा मोड़ के समीप एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई दुर्घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई है। वहीं पूर्व से घायल शीतल सिंह की तबीयत और खराब हुई है घटना की सूचना पर 108 पहुंचकर उन्हें लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है!!!