सरगुजा में बदहाल कोविड केयर सेंटर... सफाई का हाल देख चौंक जायेंगे...

सरगुजा में बदहाल कोविड केयर सेंटर... सफाई का हाल देख चौंक जायेंगे...



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️धीरज सिंह|
कथित तौर पर प्राप्त जानकारी अनुसार सरगुजा के सूरजपुर कोविड केयर सेंटर कि हालात देखकर आप चौक जायेंगे, न ही यहां डॉक्टर का मरीजों के इलाज पर कोई ध्यान है और ना ही कोई कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई का, बाथरूम का आलम तो कुछ ऐसा है जिससे लोग कोरोना से तो बच जाएंगे मगर डेंगू और मलेरिया से जरूर मर जाएंगे!

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के कोविड केयर सेंटर में मरीजों का कहना है कि उन्हें डॉक्टरों का चेहरा बहोत ही मुश्किल से दिखता है, साथ ही यहां मरीजों को मिलने वाले खाने की स्थिति भी कुछ खासा ठीक नजर नहीं आती! 

मरीजों का कहना है कि उन्हें नाश्ते में मुट्ठी भर पोहा मिलता है जिसके मिलने का समय 12:00 बजे है, और वही खाने के लिये खाना उन्हें रात में 11 बजे दिया जाता है!

सरगुजा संभाग में एक और जहां इतने बड़े बड़े मंत्री है वहीं दूसरी ओर स्वयं स्वास्थ्य मंत्री का गृह संभाग भी है, ऐसे में कोविड 19 महामारी के इस दौर में अस्पताल की ऐसी लचर व्यवस्था कई सवाल खड़े करती है!!!



To Top