|ब्यूरो•लखनपुर|
सरगुजा के लखनपुर में शराब के अधिक सेवन से 45 45 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमगसा हल्दीपारा का निवासी बताया जा रहा है, बैठक को 24 अगस्त की रात 9:00 बजे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! मृतक अमगसा हल्दीपारा का निवासी बताया जा रहा है मृतक का नाम हरी कृष्ण पिता रमाकांत पैंकरा बताया जा रहा है, मृतक अत्यधिक शराब सेवन का आदी था 24 अगस्त की रात को उसने अत्यधिक शराब पिया हुआ था जब उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा परिजनों द्वारा उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया इस बात की पुष्टि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के पीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा ने की है!!!