आज सामने आये 1,145 कोरोना पॉजिटिव केस... राज्य में कुल एक्टिव केस 9,000 से अधिक...

आज सामने आये 1,145 कोरोना पॉजिटिव केस... राज्य में कुल एक्टिव केस 9,000 से अधिक...


|ब्यूरो•छत्तीसगढ़|
आज के नए 1145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोंडागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 05-05, बालोद व कोरबा से 04-04, जशपुर से 02, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 01-01. 

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है!!!

To Top