यहाँ मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस... लोगों ने लिया संकल्प...

यहाँ मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस... लोगों ने लिया संकल्प...



|बालोद•बालोद|से✍️पीयूष साहू|

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं गुरुकृपा बाल संस्कार मानस परिवार, गुरुकृपा बालसंस्कार वृक्ष मित्र बेलमांड द्वारा 14 अगस्त सन 2020 अखंड भारत दिवस के रूप में विशाल पौधारोपण किया गया।  अखंड भारत का इतिहास लिखने में कई तरह की बातों को शामिल किया जा सकता है। सर्वप्रथम तो उसकी निष्पक्षता के लिए जरूरी है पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर उसके बारे में बगैर किसी भेदभाव के सोचा जाए तो प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य हो सकता है। और जो किसी भी जाति धर्म और समुदाय से हो सकता है!



बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आदर्श ग्राम बेलमांड मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्मानीय श्रीमान पुरुषोत्तम सिंह राजपूत जी के आदेश अनुसार ग्राम स्थित मुक्तिधाम पर भारत माता को याद करते हुए। धरती माता में मनुष्य उपयोगी ऑक्सीजन प्रदान वृक्ष लगाया गया। दो पीपल, दो आंवला, दो शीशम, 5 नीम, चार करंज, इस तरह से इत्यादि प्रकार के पौधे लगाया गया। 


वृक्षों को ट्री गार्ड एवं कांटे से सुरक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौ रक्षक रामचरितमानस छत्तीसगढ़ प्रांतीय सचिव सम्मानीय श्रीमान पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, श्री बिरसिंग साहू, श्रीमान सेवक राम, श्रीमान रतीराम, कुमारी डिलेश्वर, पीयूष कुमार साहू, रूद्र प्रताप मिश्रा, अजय चिराम, द्ववीण कुमार साहू, कुलदीप चुरेंद्र, पप्पू विश्वकर्मा, ऋषि साहू, चुरेंद्र कुमार साहू, परमेश्वर साहू, डेमन कुमार यादव, तुषार चिराम उपस्थित थे!!!


To Top