शहर में आज फिर हुई नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि...

शहर में आज फिर हुई नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि...



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️धीरज सिंह|

अंबिकापुर: जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि  में 14 अगस्त शाम 05 बजे तक 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसमें अंबिकापुर के ठनगणपारा और बौरीपारा में एक-एक मरीज शामिल हैं। इससे पहले अंबिकापुर से एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी, संक्रमित एक महिला थी जो अंबिकापुर के ठनगनपारा वार्ड न० 29 की निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटीजन टेस्ट से इसके संक्रमण का पता चला था!
युक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि हॉलीक्रास स्कूल के पीछे से 44 वर्षीय महिला, मरियमपारा बलरामपुर के 25 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालिका, 06 वर्षीय बालक, 04 वर्षीय बालक, बतौली निवासी 25 वर्षीय पुरुष तथा 23 वर्षीय पुरुष को सैंपल लिए जाने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने में 5 दिन के हास्पिटलाइजेशन के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्चार्ज किया गया है।
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 32 मरीज, साई हॉस्टल में 5 मरीजg तथा एम्स रायपुर में 3 मरीज, में 1 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 284 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 241 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। शुक्रवार को 160 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है!



कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 14 अगस्त की स्थिति में 35 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। सरगुजा जिले के 31, सूरजपुर के 1 और बलरामपुर के 3 मरीज हैं जिसमें 12 महिला, 19 पुरुष, 2 बालक और 2 बालिका शामिल हैं।

अब तक कोविड अस्पताल में कुल 422 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 380 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 7 मरीज को रिफर किया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 11 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं तथा एक मरीज को श्वास में तकलीफ एवं गंभीर स्थिति के कारण ऑक्सीजन दिया जा रहा है और उसे सतत निगरानी में रखा गया है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 2 को उच्च रक्तचाप, एक मरीज को उच्च रक्तचाप हाइपोथायरायडिज्म और 1 को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है!!!
To Top