यूरिया खाद की अधिक दाम में ब्रिकी व कालाबाजारी के सम्बंध में छात्र संगठन जोगी ने जिलादशीश महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन

यूरिया खाद की अधिक दाम में ब्रिकी व कालाबाजारी के सम्बंध में छात्र संगठन जोगी ने जिलादशीश महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन|

सरगुजा: किसानों की लगातार शिकायत पर जानकारी मिली कि सूरजपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत यूरिया खाद को प्रिंट रेट से दुगना से भी ज्यादा राशि पर बेचा जा रहा है,  यूरिया की बोरी पर 266.50 रुपये दर्ज है परंतु किसानों से 600 - 700 वसूले जा रहे है! बेचारे भोले भाले किसान साथियो का अभी खेती का समय है और ऐसे में यूरिया की काला बाजारी किसानों की कमर तोड़ दे रही है जिसकी सुध लेने कोई नेता या मंत्री नही पहुच रहे, छात्र संगठन जोगी को मामले का जैसे ज्ञान हुवा संगठन ने तुरंत  इसे संज्ञान में लेते हुवे, जिलादशीश महोदय के नाम ज्ञापन बना सोपा गया और जल्द यदि यूरिया के दाम कम नही हुवे तो संगठन चरण बद्ध रूप से हड़ताल वगेरा करने को बाध्य होगा!


ज्ञापन देने वालो में किसान भाई,, रामपाल देवांगन,नानुसीरदर,तपेश्वर राजवाड़े,हुकुम राजवाड़े,विद्या सागर,ओर संगठन की ओर से कुंदन विश्वकर्मा, सरफराज खान,सिट्टू गुप्ता,अमान खान,आकाश पांडेय आदि उपस्तिथ थे!!!


To Top