|ब्यूरो•रायपुर|✍️धीरज सिंह|
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 571177 (RTPCR – 374369 + TrueNat – 35616 + Rapid Antigen Kit – 161192) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 29861 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 16303 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 13520 मरीज सक्रिय हैं। आज कुल नए 1346 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है!
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। हर्षित नगर रायपुर निवासी 76 वर्षीय पुरुष एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की दशा में कोविड पॉजिटिव होने की वजह से दिनांक 29.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर की आईसीयू में भर्ती कराए गए थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 30.08.2020 में इनका निधन हो गया। कुमार पारा, रायपुर निवासी 45 वर्षीया महिला जो डायबिटीज उच्च रक्तचाप से पूर्व ही से पीड़ित रहीं, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस व कोविड पॉजिटिव हो दिनांक 28.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर की आईसीयू में उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं। समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 30.08.2020 में इनका निधन हो गया। चंगोरा भांठा, अयोध्या नगर, रायपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष ब्रेथलेसनेस, बुखार की दशा में कोविड पॉजिटिव, न्यूमोनिया के मरीज बतौर डायग्नोसिस किए जाने के कारण रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसीयू में उपचारार्थ दिनांक दिनांक 26.08.2020 को भर्ती किए गए थे। समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 29.08.2020 को इनका निधन हो गया!
तिरंगा चौक, कुशालपुर रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष बुखार, ब्रेथलेसनेस के लक्षणों सहित दिनांक दिनांक 25.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे। समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 30.08.2020 को इनका निधन हो गया!
बिलासपुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष पूर्व से ही डायबीटिज व उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, बुखार व ब्रेथलेसनेस होने की दशा में दिनांक 26.08.2020 को एम्स रायपुर के आईसीयू में उपचारार्थ भर्ती कराए गए थे!
कोविड पॉजिटिव इन मरीज को समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 30.08.2020 को प्रातः इनका निधन हो गया।
पावर हाउस, मिलाई जिला दुर्ग निवासी 85 वर्षीय पुरुष एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस तथा बुखार की दशा में दिनांक 24.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आईसीयू में उपचारार्थ भर्ती किए गए थे। कोविड पॉजिटिव न्यूमोनिया पीड़ित इन मरीज को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद दिनांक 30.08.2020 को इनका निधन हो गया। शासकीय अस्पताल (कोविड हॉस्पिटल) द्वारा पूर्व की मृत्यु जिसकी सूचना आज दिनांक 30.08.2020 को प्रेषित की गई। ताज नगर पंडरी, रायपुर निवासिनी 41 वर्षीया महिला कोविड पॉजिटिव न्यूमोनिया से पीड़ित हो, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 25.08.2020 को प्रातः आईसीयू में उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं। समुचित उपचार तथा चिकित्सकीय निगरानी के बावजूद दिनांक 25.08.2020 की रात में ही इनका निधन हो गया!!!