ख़ौफ़नाक तरीके से पत्नी की हत्या करने के बाद लोगों के सामने रचा नाटक... पुलिस के हत्थे चढ़ा, पहुंचा जेल...

ख़ौफ़नाक तरीके से पत्नी की हत्या करने के बाद लोगों के सामने रचा नाटक... पुलिस के हत्थे चढ़ा, पहुंचा जेल...

Avinash


|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में भरतपुर विकासखंड के थाना कोटाडोल क्षेत्र के ग्राम नेउर में पूर्व में एक महिला द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई थी, प्राथमिक जाँच में पुलिस ने बताया कि पति ही उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया था, जिसके बाद आरोपी पति को कोटाडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार कमर्जी निवासी वेनमणि ने 27 अगस्त को कोटाडोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बड़ी बहन सरिता की फांसी में लटकी हुई लाश उसके ससुराल में मिली है, उसे आशंका है कि उसका जीजा राजकुमार उसकी हत्या कर फांसी से लटकाया गया है, पुलिस ने मृतका के भाई के कथानुसार मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई, मौके पर पहुंची पुलिस लाश को फांसी से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से खुलासा हुआ कि मृतिका का गला घोट कर हत्या किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके भाई के तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़कर कोटाडोल थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली! टीआई राजनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार पिता हीरालाल गौड़ उम्र 37 वर्ष नेउर निवासी ग्राम कमर्जी की रहने वाली सरिता से 9 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, वे दोनों साथ में रहा करते थे लेकिन 26 अगस्त को रात के समय राजकुमार और सविता के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया! जिससे क्रोध में आकर आरोपी राजकुमार गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। 

इस मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया और परिजनों को बाद में सूचना दी कि उसकी पत्नी सरिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!!!
To Top