|ब्यूरो•अम्बिकापुर|
सरगुजा संभाग में इन दिनों आपराधिक गतिविधियाँ बढ़ती ही जा रही है, ऐसी ही एक घटना अंबिकापुर से सामने आई है जहाँ नगर के कन्या परिसर मार्ग में कल शाम बाईक सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवती का मोबाइल लूट फरार हो गये, मामले में गांधीनगर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है!
पुलिस ने बताया कि गंगापुर खुर्द निवासी पूजा तिर्की पिता पुत्र तिर्की 18 वर्ष कल शाम अपनी स्कूटी वाहन से प्रतीक्षा बस स्टैण्ड की ओर जाने निकली थी. रास्ते में उसका फोन आने पर वह कन्या परिसर मार्ग स्थित शिवमंदिर के समीप स्कूटी रोक बात करने लगी. तभी बाईक सवार लूटेरों ने उसका मोबाइल लूट फरार हो गये. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है!!!