छत्तीसगढ़ में फिर दर्ज कोरोना के सात नए मामले...

छत्तीसगढ़ में फिर दर्ज कोरोना के सात नए मामले...

छत्तीसगढ़ में एक साथ बढी़ सात नये कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या...


छत्तीसगढ़ में शनिवार देर शाम तक छत्तीसगढ़ में 7 और कोरोना पॉजिटीव केस दर्ज। सभी नये कोरोना पाॅजिटीव केस भी छत्तीसगढ़ के हाॅटस्पोट बनें कटघोरा से ही हैं, पिछले दिनों में 8 अप्रैल की रात को कटघोरा से 1 पॉजिटीव मरीज मिला था, इसके बाद फिर से 9 अप्रैल को कटघोरा से ही 7 और नये पॉजिटीव केस मिले थे। वहीं शनिवार को कटघोरा से ही 7 और नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, सातों पॉजिटिव को एम्स रायपुर लाया गया है।

आज के नए मामलों में 2 महिलाएँ और 5 पुरुष शामिल, अब एम्स रायपुर में कटघोरा के ही कुल 15 मरीज भर्ती हो चुके है। वहीं इलाज के बाद स्वस्थ हुए 10 मरीज को मिलाकर राज्य में अब तक कुल 25 केस पाये गए हैं। 
To Top