यह सुन्दर कविता आपके लिए, घर पर रहें अपने लिए और अपनों के लिए।
![]() |
प्रोफ़ाइल फोटो- बिहारी लाल साहू |
आप तस्वीर पे देख रहे शख्स का नाम बिहारी लाल साहू है । आज के समय पूरी दुनिया में फैली महामारी को मध्य नजर रखते हुए इन्होंने एक बहुत ही सुन्दर कविता लिखी हैं जिसका टाईटल नाम कोरोंना नहीं होता इन्होंनेे दिया है जो आपके समक्ष प्रस्तुत है-
*कोरोना नहीं होता*
---------------------------
जैसे हर चमकती चीज का मतलब
सोना नहीं होता।
वैसे हर छींक का मतलब
कोरोना नहीं होता।
केवल पानी से हाथ धोना,धोना
नहीं होता।
20 सेकंड साबुन से हाथ धोने पर
कोरोना नहीं होता।
ऐसे खतरनाक वायरस का इलाज
जादू टोना नहीं होता।
सावधानी, साफ-सफाई रखने से
कोरोना नहीं होता।
समझदारी रखने वालों को बाद में
रोना नहीं होता।
भीड़-भाड़ से दूर रहने से
करोना नहीं होता।
घर से बाहर जाना और लोगों से
हाथ मिलाना नहीं होता।
दूर से नमस्कार करने वालों को
कोरोना नहीं होता।
महामारी के दौर में बस हमें धैर्य
खोना नहीं होता।
'सेनीटाइजर- मास्क' के प्रयोग से
कोरोना नहीं होता।
बिहारी लाल साहू
वरिष्ठ स्वयंसेवक
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)
पं. ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना
घर पर रहें सुरक्षित रहें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*विशेष 🙏 निवेदन*
कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें की मुहिम में हमारी सहायता करें, अगर आप विडियो बनाते हैं फिर चाहे वह Tik-Tok, Likee या V-Mate किसी भी प्लेटफार्म में हों आप सभी कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें में हमारी मुहिम का सहयोग करें आप विडियो बनाएं एवं हमें भेजे हम उसे अपनीं न्यूज वेब पोर्टल पर प्रकाशित करके आम जनता को जागरूक करेंगे। हमारी मुहिम को *#AlertCG* से संबद्ध किया जाएगा, अगर आप विडियो, लेख, पेन्टिग अथवा जागरूकता को लेकर कोई अन्य सुझाव हों तो हमें ईमेल करें :- cskp0777@gmail.com
विनीत :- छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरों
CNB Live
वेब :- www.cnblive.com
यू-टयूब :- CNB Live Chhattisgarh
आप सदैव येसे ही देश हित में कार्य करते रहिएआप को CNB परिवार की ओर से सत सत नमन हैं।
*संपादक- विनोद कुमार*