SBI ने दिया खास सुविधा...
|संतोष कुमार|लेखक|
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अब अपनें ग्राहकों को खास सुविधा प्रदान कि इस सुविधा से अब आप ATM से भी FD मे जमा पैसे निकाल सकते हैं।
SBI ने दिया खास सुविधा:-
State Bank Of India नें मल्टी आॅप्शन डिपोजिट (MOD) नाम से एक FD की सुविधा प्रदान कि है। इससे आप अपने जरूरत के समय 1000 गुणा में पैसे निकाल सकते है ।इतना ही नहीं यह विद्ड्राॅल ATM के जरिए भी भुगतान किया जा सकता है।
यह सुविधा बहुत ही खास होने वाली है ।
यह उन सभी लोगों जो अपना पास बुक घर में ही छोड आते थे, क्योंकि उन्हें पास बुक रखनें में असुरक्षित महसूस होता था, उनके लिए यह एक बेहद आसान और सरल सुविधा साबित हो सकती है।
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।