छत्तीसगढ़ीया मुख्यमंत्री का सम्मान करेगी ब्रिटिश सांसद...
![]() |
मुख्यमंत्री भूपेश |
|संतोष कुमार|लेखक|
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का ऐतिहासिक कार्य जिसका नाम है, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी राज्य के विकास की संकल्पना को सच करनें में लगा हुआ है।
इसके अलावा आदिवासीयों की जमीन वापस करवानें के कारण मुख्यमंत्री महोदय नें अपनें साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य का नाम भी विदेश में विख्यात कर दिया है।
मुख्यमंत्री महोदय के ऐसे फैसले के लिए ब्रिटिश सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को स-सम्मान अपने देश बुला कर सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा है।
यह सम्मान ब्रिटिश सांसद "हाऊस आॅफ लाॅर्ड" में 19 मई को दिया जायेगा, साथ ही नरवा-गरवा-घूरवा-बारी के योजना को सुुुचारू रूप से क्रियांवित करनें के लिए यह ब्रिटिश संसद में सम्मानित होंगे।
यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ के किसी भी मुख्यमंत्री को इंग्लैण्ड के दोनो संसदो में जा कर सम्बोधित करनें का अवसर प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मुताबिक इस समारोह में शामिल होनें के लिए वे इंग्लैण्ड जायेंगे और इन योजनाओं पर विदेश में चर्चा करेंगे।
यह सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए काफी गर्व की बात है।।।
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।