फिर से दहक रहा छत्तीसगढ़ नक्सलवादीयों के कहर से.....
![]() |
छत्तीसगढ़ नक्सलवादीयों का कहर |
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में फिर से बीते दिन एक बार जवानों पर नक्सलवादीयों ने हमला कर दिया, इस हमले में हमारे 04 जवान शहीद हो गये हैं।
ऐसा लग रहा है जैसे छत्तीसगढ़ में नक्सलीयो का दहशतपूर्ण रवय्या इतनी आसानी से थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनो बाद बस्तर में चुनाव होने वाले हैं, मगर नक्सलीयो ने बम धमाके कर के CRPF के 4 जवानों को मार कर के अपना नजरिया साफ कर दिया है ।
यह घटना बीते कल 19/03/2019 की है। कल बस्तर के बीजापुर में नक्सलीयों के हमले में हमारे CRPF के चार जवान शहीद हो गये।
ये उन जवानों के नाम हैं, जो कल बस्तर जिले के बीजापुर में शहीद हो गये:-
इस घटना में शहीद जवानों के नाम हैं :-
1•}- ASI वीर मैतुर रहमान,
2•}- हेड कोंस्टेबल ड्राइवर बीयम बेहरा,
3•}- कोंस्टेबल CH प्रवीण,
4•}- कोंस्टेबल जी श्रीनु कुमार,
ये सभी जवान CRPF के 168 बटालियन के थे, और एरिया डाॅमिनेशन पर निकले थे, परन्तु रास्ते में ही नक्सलीयों के प्लांट किये हुए बम की चपेट में आनें की वजह से शहीद हो गये।
हमला इतना खतरनाक था कि गस्त पर निकले 06 में से 04 जवान शहीद हो गये और 02 जवान घायल हो गए जिन्हें रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।।
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।