अजीत जोगी हो सकते हैं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी .|

अजीत जोगी हो सकते हैं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी .|

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इस बार कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लडेंगे चुनाव...

अजीत जोगी हो सकते हैं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी .| news add cg


|संतोष कुमार|लेखक|

जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने साफ कर दिया है कि अजीत जोगी कोरबा लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, इसके लिए कोर कमेटी की बैठक हो गयी है।

अमित जोगी ने बताय कि वे खुद भी चाहते है कि वे यहाँ से चुनाव लड़ें, कोरबा लोक सभा क्षेत्र पर मरवाही भी आती है ,यहीं से विधानसभा चुनाव के समय 8 सिटों में से 6 विधानसभा क्षेत्रों से बडे वोट मिले थे।

गठबंधन होने के बाद अब जोगी, BSP सुप्रीमो से अपने इस  निर्णय पर चर्चा करेंगे और अंतिम निर्णय बताएंगे।

इसके अधिकारीक और औपचारिक घोसडा होनें पर ही तय हो पायेगा की जोगी कांग्रेस से कौन होगा कोरबा लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार।

इससे पहले भी कोरबा दौरे के समय खुद अजीत जोगी ने कहा था कि वे चाहते है कोरबा लोकसभा चुनाव में वो स्यवं यहाँ से प्रत्याशी बनें और चुनाव लड़े।

इस घोषणा के बाद अमित जोगी ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर आरोप लगाए।।।


.................•................•...............•...................

#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।





To Top