भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री अनिल जैन 02 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में.

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री अनिल जैन 02 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में.

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री अनिल जैन 02 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में.....

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री अनिल जैन 02 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में.
अनिल जैन प्रभारी छत्तीसगढ़ 


लोकसभा चुनाव काफी नजदीक हैं ऐसे में राजनीतिक दलों के कई बडे़ नेता इन दिनों दौरे पर हैं इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन 2 दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर है।

इस दौरान उन्होनें कई महत्वपूर्ण बैठक लिए, लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान देते हुए चुनाव में विजयी होनें के लिए कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र भी बताए।

कल उन्होनें रायगढ़ - अम्बिकापुर मे कई अहम बैठकें ली हैं ।
और इस दौरान उहोनें कार्यकर्ताओं का जायजा भी लिया।
इसके बाद रायपुर पहुँच कर पुनः अनिल जैन रूके फिर सीधे जगदलपुर के लिए निकल गए।

इस बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और चुनाव पर चर्चा तकरीबन 2 घंटे तक चली।
इस के बाद वे रायगढ़ पहुँचे फिर विक्रम जी के साथ बीजेपी पद्दाधिकारीयों कि बैठक ली और तैयारीयों की समीक्षा की ।

इस दौरान उन्होनें इन सीठों पर विजय होने का दावा भी करते रहे और जैन जी ने पुराने चेहरो के साथ नये चेहरो कि बात को भी ज़ाहिर किया। राम मंदिर पर अपना रूख साफ करते हुए इन्होनें कहा हम वहीं पर राम मंदिर बनाने का संकल्प लेते हैं।

इस दौरान जैन और उसेंडी ने कांग्रेस पर जम कर निसाना भी साधा।।।

.................•................•...............•...................

#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।। 






To Top