सुरजपुर न्यूज़ : रिश्वत लेते तहसील का बाबू गिरफ्तारI

सुरजपुर न्यूज़ : रिश्वत लेते तहसील का बाबू गिरफ्तारI

शशि रंजन सिंह

*शशी रंजन सिंह* 

*सूरजपुर(ट्रैक सी जी न्यूज ब्यूरो चीफ):--* जिले के जरही तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने तहसील में पदस्थ एक बाबू को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू पर क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के निराकरण के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित से पहले ही आरोपी द्वारा 15 हजार रुपये लिए जा चुके थे, जबकि शेष 25 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तहसील कार्यालय के एक बंद कमरे में बैठाकर एसीबी की टीम द्वारा पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

फिलहाल एसीबी की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। मामला जरही तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां इस कार्रवाई को लेकर आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है।
To Top