शशी रंजन सिंह
*सूरजपुर(ट्रैक सी जी न्यूज ब्यूरो चीफ):--* प्रतापपुर ब्लॉक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ लगातार बदसलूकी, अभद्र भाषा का उपयोग और धमकियां दिए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग निजी स्वार्थ और दबाव बनाने की कोशिश में डॉक्टरों पर लगातार मानसिक दबाव बना रहे हैं, जिससे अस्पताल का कार्य वातावरण तनावपूर्ण बना हुआ है।
चिकित्सकों का कहना है कि काम के दौरान गाली-गलौज, अनर्गल आरोप और धमकियां दी जा रही हैं, जिसकी वजह से वे भय और दबाव के माहौल में मरीजों का इलाज करने पर मजबूर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि यह स्थिति न केवल उनके सम्मान और सुरक्षा पर आघात है बल्कि इससे चिकित्सा व्यवस्था भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।
अस्पताल स्टाफ का कहना है कि कई बार समझाने के बाद भी ऐसे मामले रुक नहीं रहे हैं। डॉक्टरों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने, अस्पताल में अनुशासन सुनिश्चित करने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों की सेवा के लिए वे हमेशा तैयार हैं, लेकिन निरंतर उत्पीड़न और धमकियों के बीच कार्य करना कठिन होता जा रहा है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इसका असर मरीजों के इलाज और अस्पताल की सेवाओं पर पड़ सकता है।
स्थिति पर प्रशासनिक हस्तक्षेप और ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिससे डॉक्टर सुरक्षित माहौल में मरीजों की सेवा कर सकें।
