कृषि विभाग द्वारा नाबार्ड वाडी विकास परियोजना के हितग्राही किसानों को चना एवं सरसों के बीज वितरणI

कृषि विभाग द्वारा नाबार्ड वाडी विकास परियोजना के हितग्राही किसानों को चना एवं सरसों के बीज वितरणI

शशि रंजन सिंह

शशी रंजन सिंह 


*सूरजपुर/प्रतापपुर(ट्रैक सी जी न्यूज ब्यूरो चीफ):--*:
  आदिवासी एवं छोटे किसानों की आय में बढ़ोतरी और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में ग्राम भरदा, विकासखंड प्रतापपुर में नाबार्ड वाडी विकास परियोजना के तहत कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भरदा के अलावा पड़ताल एवं सिंघरा के किसान शामिल हुए, जिन किसानों को कृषि विभाग की ओर से उच्च गुणवत्ता वाले चना एवं सरसों के बीज प्रदान किए गए।
बीज वितरण से छोटे एवं आदिवासी किसानों को इन फसलों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि मिलेगी तथा बेहतर क्वालिटी के बीजों के उपयोग से रोग–प्रतिरोधकता एवं उपज में सुधार होगा। अधिक उपज मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बाजार से बेहतर जुड़ाव के अवसर प्राप्त होंगे। परियोजना के माध्यम से आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा टिकाऊ आजीविका के माध्यम भी सुदृढ़ होंगे।

यह नाबार्ड वाडी विकास परियोजना प्रतापपुर क्षेत्र में संस्था रीड्स द्वारा संचालित की जा रही है, जो पिछले पांच वर्षों से किसानों के साथ सत
To Top