किशोरी को छेड़ा, चाकू से गोदा, फिर पी लिया कीटनाशकI

किशोरी को छेड़ा, चाकू से गोदा, फिर पी लिया कीटनाशकI

शशि रंजन सिंह


दोनों अस्पताल में भर्ती – एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला,  वारदात से क्षेत्र में दहशत

शशी रंजन सिंह

सूरजपुर/जरही(सी एन बी लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):---- सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बंशीपुर में बुधवार की शाम सनसनीखेज घटना हुई, जहां एक युवक ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी पर सब्जी काटने के चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, घटना 03 दिसंबर की शाम रामधारी बरगाह (32 वर्ष) पिता हरलाल बारगाह, निवासी कोरंधा, अपने दो साथियों के साथ खेत पहुंचे, जहां किशोरी अकेले बकरियां चराने गई थी।

बताया जा रहा है कि रामधारी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह कथित तौर पर किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था। विरोध करने पर आरोपित ने जेब से चाकू निकाला और किशोरी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर खेत में गिर पड़ी। किशोरी ने भागने की कोशिश की, लेकिन चाकू के वार झेलते हुए गिर गई। उसके गले और दोनों हथेलियों पर छह से अधिक गहरे वार किए गए, हथेली कट गई और गर्दन पर गहरा जख्म है।

घटना के बाद आरोपी और साथी भाग निकले। इस बीच किशोरी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उधर, पुलिस जब आरोपी की तलाश में कोरंधा पहुंची तो रामधारी ने अपनी जेब से रखा कथित कीटनाशक पिया, और चाकू व कीटनाशक की शीशी फेंककर फरार होने की कोशिश की, पर ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों ने घायल किशोरी को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया। दोनों की अस्पताल में भर्ती की पुष्टि हुई है और इलाज जारी है।

सरगुजा संभाग में दो माह में दूसरी वारदात, युवतियां बनरही निशाना

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश है। बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग अंतर्गत दो माह में यह दूसरी वारदात है, जिसमें एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती को निशाना बनाया। इससे पहले सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में ऐसी ही घटना दशहरा के दिन पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती पर भी उसके परिचित युवक ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।

मामला दर्ज

पीड़िता के भाई की लिखित शिकायत पर थाना भटगांव पुलिस ने आरोपी रामधारी बरगाह के खिलाफ धारा 109(1) BNS तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(V) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र में सुरक्षा और ऐसे मामलों को रोकने पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है।
To Top