CG कोरिया" ग्राम पंचायत डकईपारा के युवाओं ने सौंपा आवेदन, सरपंच व उपसरपंच ने दिया आश्वासन... देखें?

CG कोरिया" ग्राम पंचायत डकईपारा के युवाओं ने सौंपा आवेदन, सरपंच व उपसरपंच ने दिया आश्वासन... देखें?



डकईपारा, ब्लॉक बैकुंठपुर, जिला कोरिया | दिनांक: 26 दिसम्बर 2025

ग्राम पंचायत डकईपारा में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत के युवा क्रिकेटरों द्वारा क्रिकेट किट उपलब्ध कराने हेतु सरपंच को एक लिखित आवेदन सौंपा गया। युवाओं ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में क्रिकेट के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन खेल संसाधनों के अभाव में नियमित अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

आवेदन प्राप्त करते हुए ग्राम पंचायत डकईपारा के सरपंच एवं उपसरपंच ने युवाओं की मांग को गंभीरता से सुना और पंचायत स्तर से शीघ्र क्रिकेट किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है। पंचायत युवाओं के हित में इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के युवा क्रिकेटर साथी प्रिंस कुमार, विकाश कुमार देवांगन, ब्रिजेश सोलंकी, शिवम् सूर्यवंशी, सूर्या देवांगन, नीरज सूर्यवंशी, सनी सिंह, मुकेश कुमार कुर्रे, रितेश कुमार, रामू सिंह, शुभम सूर्यवंशी एवं अंकुश पैकरा उपस्थित रहे। सभी युवाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र क्रिकेट किट उपलब्ध होने से गांव में खेल गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

To Top