CG कोरिया "इस इलाके में आज बरसेंगे बादल... विभाग ने जताई संभावना... देखें?

CG कोरिया "इस इलाके में आज बरसेंगे बादल... विभाग ने जताई संभावना... देखें?


छत्तीसगढ़ 

 पिछले तीन दिनों से प्रदेश के मौसम को बदलने वाला चक्रवाती तूफान मोंथा का अवशेष झारखंड में मौजूद है. इसके प्रभाव से शुक्रवार को भी शहर में धूप नहीं निकली और कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है. बादलों की वजह से दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम होने की वजह ठंडकता है. छाए यहीं बादल रात के तापमान को नीचे जाने से रोक रखा है और पारा सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है.

समुद्र में बने चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों का मौसम बदला हुआ है. पिछले तीन दिन से शहर में पर्याप्त समय के लिए धूप नहीं निकली है. इसके अलावा बूंदाबांदी और खंड वर्षा की स्थिति बनी हुई है. छाए बादलों ने दिन में तेज धूप से राहत तो दिला दी है मगर रात का न्यूनतम तापमान सामान्य काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को छाए बादल दोपहर होने के बाद शहर के कई इलाकों में से काफी देर तक बरस पड़े. यह खंड वर्षा की स्थिति थी इसलिए मौसम विभाग के आंकड़ों में वर्षा दर्ज नहीं हो पाई है. मौसम में हुए बदलाव की वजह प्रदेश में रात में महसूस होने वाली ठंड अक्टूबर के अंतिम दिन में भी असर नहीं दिखा पाई है. हालांकि अब इस तूफान का प्रभाव कम होने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मोंथा चक्रवात का उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ते हुए बिहार पार करने और कमजोर होकर निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने वाला है. आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. रविवार से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट संभावित है.




@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क 

To Top