🌾
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस के इस गौरवमयी अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी समृद्ध संस्कृति, मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम और मेहनतकश जनता की अदम्य इच्छाशक्ति से है। हमारे राज्य ने अपनी स्थापना के बाद से विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
यह दिन हमें अपनी परंपराओं, लोककला, और मातृभाषा छत्तीसगढ़ी के सम्मान की याद दिलाता है। साथ ही यह भी प्रेरणा देता है कि हम सब मिलकर अपने राज्य को “सुखी, समृद्ध और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़” बनाने का संकल्प लें।
छत्तीसगढ़ की माटी में वह ताकत है जो हर कठिनाई को अवसर में बदल देती है। आइए, इस स्थापना दिवस पर हम सब “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की भावना के साथ नई ऊर्जा और एकता का संकल्प लें।
संतोष सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की आत्मा उसकी संस्कृति और मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में बसती है। किसानों ने हमेशा इस अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा की है। आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि “नवा छत्तीसगढ़” को और भी समृद्ध, खुशहाल और न्यायपूर्ण बनाएँगे।
जय जोहार, जय छत्तीसगढ़!
— ✍️ संतोष सिंह सूर्यवंशी
(सामाजिक कार्यकर्ता / पत्रकार / जनसेवी)
बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)


