CG कोरिया "सादगी का संदेश — जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा जी ने हटवाया हूटर...मीडिया प्रभारी ने कहा - पद बड़ा नहीं होता, बल्कि व्यक्ति के संस्कार और व्यवहार ही उसे बड़ा बनाते... देखें?

CG कोरिया "सादगी का संदेश — जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा जी ने हटवाया हूटर...मीडिया प्रभारी ने कहा - पद बड़ा नहीं होता, बल्कि व्यक्ति के संस्कार और व्यवहार ही उसे बड़ा बनाते... देखें?


बैकुंठपुर (कोरिया) संतोष सिंह सूर्यवंशी)

जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा जी ने सादगी, अनुशासन और जनसेवा का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

अक्सर देखा जाता है कि पद और प्रतिष्ठा मिलने के बाद लोग तामझाम और दिखावे की ओर झुक जाते हैं,

लेकिन मोहित पैकरा जी ने अपने कर्म और सरल स्वभाव से यह साबित किया है कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही होता है जो जनता के बीच सादगी और सेवा भाव से जुड़ा रहे।


हाल ही में मोहित पैकरा जी की शासकीय वाहन में हूटर लगा हुआ था।

उन्होंने महसूस किया कि यह आवश्यक नहीं है और इससे अनावश्यक शोर व दिखावा होता है।

अध्यक्ष जी ने तत्काल अपने वाहन से हूटर हटवाने का निर्णय लिया।

उनका यह कदम प्रशासनिक गरिमा के साथ-साथ जनसेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।


ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने मोहित पैकरा जी की इस पहल की सराहना की है।

लोगों का कहना है कि यह कदम समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है —

कि पद से नहीं, बल्कि आचरण और सादगी से ही व्यक्ति की पहचान बनती है।


अध्यक्ष जी के इस निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया कि नेतृत्व केवल आदेश देने में नहीं, बल्कि उदाहरण प्रस्तुत करने में है।

मोहित पैकरा जी का यह सादगीपूर्ण निर्णय आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


To Top