बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छ.ग.)।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश में आरक्षक अमल कुजूर (आर.280) को थाना पटना से रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया था। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह "तत्काल प्रभाव से लागू होगा", फिर भी कई दिन बीत जाने के बाद भी रवानगी नहीं दी गई है।
इस मामले को लेकर विभाग के भीतर और स्थानीय स्तर पर काफी रोष व्याप्त है।
सूत्रों के अनुसार, इस तरह के आदेश पालन में देरी से न केवल कर्मचारियों में असंतोष बढ़ा है, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की खुली अवहेलना भी उजागर होती है।
अब इस अनुशासनहीनता और पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में संबंधित कर्मचारी और उनके समर्थक धरना-प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी इस मामले में स्पष्ट कार्यवाही और जवाबदेही तय नहीं करते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
मांगें:
1️⃣ आदेश के तत्काल अनुपालन की गारंटी दी जाए।
2️⃣ आदेश रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही हो।
3️⃣ पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
इस पूरे प्रकरण से यह स्पष्ट है कि निचले स्तर पर प्रशासनिक मनमानी अब खुलेआम हो रही है, और यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो यह मामला जन आंदोलन का रूप ले सकता है।(सूत्र)
CG कोरिया "आदेश जारी होने के बावजूद रवानगी नहीं — पुलिस विभाग की लापरवाही से आक्रोश, धरना प्रदर्शन की तैयारी!
October 31, 2025
Share to other apps



 
 
 
