28 दिन बाद भी स्कूल प्रांगण में रावण का मलबा — समिति की लापरवाही पर उठे सवाल... दशहरा,@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)विजयदशमी का पर्व बीते 28 दिन गुजर चुके हैं, दीपावली और उसके बाद छठ पर्व भी बीत चुका है। स्कूली बच्चों की छुट्टियाँ समाप्त होकर विद्यालय दोबारा संचालित हो रहे हैं, लेकिन नगर के स्कूल प्रांगण से रावण दहन का मलबा अब तक नहीं हटाया गया है। यह स्थिति दुर्गा पूजा समिति की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।कीचड़ और कूड़ा — बच्चों के खेलने की जगह खतरे मेंप्रांगण का बड़ा हिस्सा कीचड़, राख और जले हुए ढांचे से भरा पड़ा है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चे उसी गंदगी और मलबे के बीच खेलने को मजबूर हैं। यह न केवल असुविधाजनक दृश्य है बल्कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है।पानी टंकी का ओवरफ्लो — मैदान दलदल में तब्दीलस्कूल प्रांगण में निर्मित पानी टंकी के ओवरफ़्लो होने के कारण मैदान का बड़ा हिस्सा हमेशा गीला और दलदली रहता है। रावण के अवशेष और निरंतर जमा होता पानी मैदान को और बदतर बना रहे हैं।ऐसे में बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे?स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है जब खेल का मैदान ही सुरक्षित और स्वच्छ नहीं होगा तो बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे होगा?”नागरिकों की मांग — तुरंत हो सफाईस्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि तत्काल प्रांगण से मलबा हटवाया जाए, दलदल को भरकर मैदान को समतल किया जाए और बच्चों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाए।
CG कोरिया "दीपावली और छठ बीत गए — स्कूल खुल गए, पर मैदान अब भी गंदगी में डूबा... जिम्मेदार कौन... देखें?
October 31, 2025
Share to other apps




